चंदेरी: अनुविभागीय अधिकारी, विधायक ने शहर हित के लिए नागरिकों के साथ की आपात बैठक  
चंदेरी: अनुविभागीय अधिकारी, विधायक ने शहर हित के लिए नागरिकों के साथ की आपात बैठक

 



" alt="" aria-hidden="true" />


केशव कोली /चंदेरी। शहर चंदेरी में शहर हित के लिए जनता को जागरूक करने के लिए चौबीसी जैन धर्मशाला में मंगलवार को आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें शहर हित के लिए किस तरह से व्यवस्था की जाये विषय पर चर्चा की गयी ।
वरिष्ठ नागरिक अमोलक चंद कठरया  ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर की समिति द्वारा पांच संस्कार केम्प आयोजित हो रहे हैं जिनके माध्यम से परेशान लोगों को चिन्हित कर उनको आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराये जा रहें हैं।
अनुविभागीय अधिकारी वी वी एल श्रीवास्तव ने बताया कि हम खाने आदि कि पूर्ति के कटिबद्ध है।ओर हाल में किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।
विधायक गोपाल सिंह चौहान ने इस आवश्यक मीटिंग में कहा कि मैंने अपनी विधायक निधि से दस लाख रुपए की राशि पूरे जिले के लिए चिकित्सा सेवा के लिए दी है इसके बाद भी यदि हमारे शहर चंदेरी में और आवश्यकता पड़ती है तो मैं अपनी तरफ से सभी परेशान लोगों के लिए सदैव उनकी सेवा में खड़ा हूं और खाना राशन दवा के लिए और भी आर्थिक मदद अपनी तरफ से दूंगा ,साथ ही आपने शहर के गणमान्य नागरिकों से भी अपील की कि आप लोग भी ऐसे समय में अपने शहर के हित के लिए आर्थिक मदद करने का संकल्प लें।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार उमेश श्रोत्रिय ने भी बताया कि हम लोग अपने तरीके से परेशान लोगों की परेशानी दूर करने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।भरत पसारी,अरूण सोमानी वरिष्ठ एडवोकेट ने अनुविभागीय अधिकारी चंदेरी को बताया कि इस लोक डाउन के कारण सबसे बड़ी दिक्कत बुनकर लोगों को आ रही है,उनकी समस्या का समाधान भी होना चाहिए। बुनकर भी दिहाड़ी मजदूर है उनके लिए भी अपना घर चलाना दूभर हो रहा है।