धौलपुर शहर के ओपीडी संेटर  
 



   धौलपुर 31 मार्च। जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कोराना वायरस कोविड-19 महामारी  को दृष्टिगत रखते हुए धौलपुर शहर में 10 स्थानों पर निशुल्क ओपीडी संचालन करवाए जाने हेतु प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिला चिकित्सालय धौलपुर में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को आदेशित किया है कि शहर के निम्न स्थानों पर  ओपीडी संचालन सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में राजाखेडा रोड पर डॉ. रामअवतार गोयल के साथ सुरेश लोधा नर्सिंगकर्मी, बसस्टेण्ड पर डॉ. बी.एम.मंगल के साथ श्रीभगवान गोयल नर्सिंगकर्मी धौलपुर, सैपऊ रोड पर चंदनविला मे डॉ. नरेन्द्र तोमर के साथ नर्सिंगकर्मी, खेमसिंह तोमर, गुलाब बाग पर सरीन कॉम्पलेक्स में  डॉ. के.डी.भृग के साथ कामना नर्सिंगकर्मी, सिटी जुबली हॉल (पुस्तकालय में) डॉ. आशीष शर्मा के साथ भागवना योगी नर्सिंगकर्मी, बजरिया वाले गडरपुरा स्कूल में डॉ. बृजेश सिंघल के साथ रवि यादव नर्सिंगकर्मी, जगन टाकीज दशहरा रोड पर डॉ. मनोज गुप्ता के साथ रमाकांत परमार नर्सिंगकर्मी, टाउन चौकी पुराना शहर पर डॉ. डीपीएस कोठारी के साथ लोकेश तिवारी नर्सिंगकर्मी, राजाबेटी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लाल बाजार में आयुर्वेद स्टाफ के साथ दो एमबीबीएस चिकित्सक तथा भामतीपुरा स्थित केन्द्रीय विधालय में 15 अप्रेल तक डॉ अनुज गुप्ता तथा 16 अप्र्रेल से माह के अंत तक डॉ राकेश पॉडवाल के साथ राधा माहौर नर्सिंगकर्मी अपनी सेवाऐं देगें।